फरीदाबाद, मई 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट के लिए आवेदन वंचित अभ्यर्थियों अंतिम अवसर दिया है। अभ्यर्थियों के अनुरोध पर एक बार फिर से पंजीकरण पोर्टल खोलने का फैसला किया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर जाकर एक से पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(एचटेट) लेवल एक, दो व तीन का आयोजन 26 व 27 जुलाई को कराने का फैसला किया है। 26 जुलाई को लेवल तीन, जबकि27 जुलाई को लेवल एक व दो की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि एचटेट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पिछले वर्ष नवंबर में पूरी हो गई थी। वंचित अभ्यर्थियों के अनुरोध पर एक बार फिर ...