गुड़गांव, जून 8 -- गुरुग्राम। शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट परीक्षा-2024 के पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को विवरणों में ऑनलाइन सुधार के लिए निशुल्क अवसर दिया गया था। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा के लिए विवरणों में सुधार के लिए एक और अवसर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार व सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अपने नाम, पिता-माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल, लिंग, फोटो-हस्ताक्षर-अंगूठे के निशान श्रेणी-विषय परीक्षा स्थान व आधार नंबर में सुधार कर कर सकते है। वह 09, 10 व 12 जून को सुबह 9:00 से 4:00बजे तक बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर सुधार शुल्क समेत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा एचटेट परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ...