नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नोट : एचटी का लोगो लगाए ------- - डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में जानकारी आई सामने - 2000 में 138 करोड़ लोग तंबाकू का इस्तेमाल करते थे - 2024 में यह घटकर 120 करोड़ रह गया नंबर गेम 05 में से 1 वयस्क अभी भी किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करता है कोट ई-सिगरेट निकोटीन की लत की एक नई लहर को बढ़ावा दे रही है। Rs.वे बच्चों को जल्दी निकोटीन से जोड़ रहे हैं। दशकों की प्रगति को खतरे में डाल रहे हैं। - एटीन क्रुग, डब्ल्यूएचओ निदेशक, स्वास्थ्य निर्धारक, प्रचार और रोकथाम विभाग रिदम कौल दुनिया में तंबाकू का इस्तेमाल घट रहा है, लेकिन नई आदतें खतरे भी पैदा कर रही हैं। पुरुषों और महिलाओं दोनों में तंबाकू का इस्तेमाल धीरे-धीरे घट रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, अभी भ...