नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- फाइनेंशियल टाइम्स के प्रमुख अमेरिकी विश्लेषक एडवर्ड लूस ने हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति कोई सुविचारित रणनीति नहीं, बल्कि सामान्य और तर्कसंगत बताने की कोशिश है। उनके अनुसार, ट्रंप नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था से दूरी बनाकर व्यक्तिगत, वित्तीय और अवसरवादी फैसलों को तरजीह देते हैं। लूस ने बताया कि ट्रंप उन देशों से ज्यादा घुलते-मिलते हैं जहां नियम-कानून की बंदिशें कम हैं, जैसे पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूएई और कतर। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां निजी आर्थिक सौदों की संभावना अधिक होती है। इसके विपरीत, भारत, कनाडा, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे लोकतांत्रिक, नियम-आधारित देशों से उनका तालमेल कमजोर दिखाई देता है। एडवर्ड लूस के अनुसार, व्हाइट हाउस आज 'ट्रम्पिस्तान' बन चुका है-एक निजी सत्ता ढांचा, जिसमें...