शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- बंडा, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे में बीती रात एक भीषण हादसे ने स्थानीय व्यवसायी की वर्षों की मेहनत को पल भर में राख कर दिया। खुटार रोड स्थित साप्ताहिक बाजार मोड़ के पास मनोज गुप्ता के होटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। होटल में रखा कोल्ड ड्रिंक, पनीर, मटर, आइसक्रीम और गिफ्ट आइटम सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। होटल स्वामी मनोज गुप्ता के अनुसार कुछ दिन पहले ही उन्होंने कई लाख रुपए का गिफ्ट सामान लाकर दुकान में भरा था, जो इस हादसे में पूरी तरह नष्ट हो गया। पीड़ित का अनुमान है कि उसका करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। चौराहे पर ड्यूटी कर रही पुलिस ने गश्त के दौरान आग की लपटें देखीं और तुरंत पीआरडी जवानों के माध्यम से होटल...