मथुरा, अप्रैल 11 -- बाजना। गांव सिंगौनी में गुरुवार की दोपहर खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हवा के कारण आपस में भिड़ गईं। इससे निकली चिंगारी से 3 किसानों की 14 बीघा गेहूं की फसल जल गई। फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंचने से पहले ही किसानों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक फसल जल चुकी थी। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान पवन कुमार ने बताया कि गांव के किसानों सुभाष, अरविंद व ओंकार के खेत के ऊपर से नीची व जर्जर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। हवा के कारण लाइन भिड़ने से चिंगारी निकली जो कि अरविंद की खड़ी गेहूं की फसल पर पड़ी, जिससे आग लग गई। आग लगती देख ग्रामीणों द्वारा सूचना फायर ब्रिगेड व इलाका पुलिस को दी और आग बुझाने में जुट गये। जब तक आग ग्रामीणों द्वारा काबू पाया जाता तब तक सुभाष की 10 बीघा फसल, अरविंद की 2 बीघा व ओंकार की कंपास से कटी पड़ी 2 ब...