शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- खुटार थाना क्षेत्र में शनिवार को विद्युत हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने दो किसानों की लगभग छह एकड़ गन्ने की फसल को राख कर दिया। तेज हवा के चलते आग कुछ ही मिनटों में फैल गई। सूचना पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भी आग पर काबू पाने में मदद की। पहली घटना रजमना गांव की है। किसान विमलेश कुमार ने बताया कि उनके खेत के बीच से जर्जर हाईटेंशन लाइन गुजरती है। दोपहर में तारों से उठी चिंगारी सीधे खेत में गिर गई। देखते ही देखते आग ने चार एकड़ गन्ने को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। दूसरी घटना टोंडरपुर में सामने आई, जहां मोहनपुर निवासी किसान रामदास के खेत में भी हाईटेंशन लाइन से निकली च...