प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र के आसपास लोकल फॉल्ट की समस्या के चलते एचटी लाइन पर मरम्मत कराई जा रही है। मंगलवार को उपकेंद्र के कर्मचारियों ने शहर से गड़वारा रोड पर पूरे केशवराय वार्ड तक हाईटेंशन तार से टकराने वाले पेड़ की डाल को काटकर हटाया। कई बड़े ट्रांसफॉर्मर प्लेटफॉर्म पर सफाई करने के बाद फ्यूज लगाए गए। करीब दो घंटे तक मरम्मत के समय बिजली आपूर्ति ठप रहने से आधा दर्जन मोहल्ले के लोगों को उमसभरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के समय में हरे पेड़ की डाल एचटी लाइन से टकराने से लोकल फॉल्ट की समस्या प्रकाश में आ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...