गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- यूपी के गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के हरैया टोला कुड़ियहवा में रविवार की देर रात बारात में बड़ा हादसा हो गया। सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन और एलटी लाइन नीचे झुकी होने के कारण दूल्हे की बग्गी के साथ चल रही रोड लाइट की छतरी उससे टकरा गई। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। दूल्हे ने भी रथ से कूद कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर के रहने वाले राममिलन निषाद के बेटे राहुल चंद निषाद की बारात कमलेश निषाद के घर आई थी। देर रात बारात रोड लाइट व बग्गी के साथ द्वारपूजा के लिए आगे बढ़ रही थी। गांव के चौराहे से बाहर निकलते ही रास्ते में नीचे लटके 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन और एलटी तार से रोड लाइट की छतरी सट गई। इस दौरान रोड लाइट पकड़े 19 साल के सचिन बुरी तरह झुलस गया। व...