बहराइच, अगस्त 30 -- शिवपुर, संवाददाता। शिवपुर बाजार में शनिवार सुबह मोरंग लोड डम्पर से झूल रही एचटी लाइन छू गई। जिसके चलते डम्पर के पहिए सुलगने लगे। खलासी खिड़की से कूदा तो चोटहिल हो गया। चालक सीट पर पैर उठाए जमा रहा। अफरातफरी मच गई। बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन विभागी लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी है। खैरीघाट थाने के शिवपुर बाजार में लगभग पांच सौ मीटर आरसीसी सड़क बननी है। शनिवार सुबह उसके लिए डम्पर मोरंग लोड कर शिवपुर बाजार पहुंचा। ऊपर झूल रही हाईटेंशन लाइन डम्पर से छूते ही टायरों आग लग गई। केबिन में एक ओर लटका खलासी बाराबंकी निवासी राज कुमार पुत्र प्रेम चंद्र कूदा तो घुटनों के बल गिरकर चोटहिल हो गया। जबकि चालक बाराबंकी निवासी शंकर पुत्र रामकुमार सीट पर बैठे ही पैर ऊपर कर ली। ताकि करंट की चपेट में न आए। शो...