बहराइच, अगस्त 19 -- रिसिया, संवाददाता। रिसिया इलाके के कटिलिया चौराहे पर सोमवार दोपहर में एक मकान की की छत पर रेलिंग लगाने के बाद बचे स्टील पाइप को उठाते समय बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू गया। इसके चलते युवक की झुलस कर तत्काल मौत हो गई। युवक को बचाने का मौका नहीं मिल सका। हादसे की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। वहां हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। रिसिया थाने के रविदास नगर निवासी नदीम (19) पुत्र मोइनुद्दीन मजदूरी पर स्टील रेलिंग लगाने का कार्य करता था। सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे कटिलिया चौराहे पर जुनैद जन सेवा केंद्र की छत पर रेलिंग लगाई। कार्य समाप्त होने पर बचा सामान समेट रहा था। बचे हुए स्टील पाइप को ई रिक्शा पर लाद रहा था। पाइप हाईटेंशन लाइन से छूते ही युवक की तत्काल झुलस कर ...