अमरोहा, मई 19 -- थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द में घर के ऊपर से गुजर रही उच्चशक्ति लाइन की चपेट में आकर एलकेजी का छात्र गंभीर रूप से झुलस गया। छात्र का हाथ कटकर तार पर ही लटका रह गया। मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई और मौके पर जमकर हंगामा किया। लाइन हटाने की मांग की। अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। बालक को नाजुक हालत के मद्देनजर मेरठ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी अजय का सात वर्षीय बेटा रघु रविवार सुबह मकान की छत पर खेल रहा था। इस दौरान बालक का हाथ छत के ऊपर से गुजर रही उच्चशक्ति लाइन के धारा प्रवाहित तार से टकरा गया। रघु करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसका हाथ कटकर तार पर ही लटका रह गया। आनन-फानन में परिजनों ने बालक को नगर के सीएचसी में भ...