उन्नाव, मई 6 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मंगलवार सुबह युवक से शादी का टेंट लगाते समय लोहे का पाइप एचटी लाइन में छूने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले सुखबीर गौतम की बेटी कोमल की मंगलवार को शादी थी। जिसको लेकर समुदपुर हरदास निवासी नफीस (25) पुत्र भूरे गांव के बाहर खेत में टेंट लगा रहा था। ऊपर से गुजरी एचटी लाइन में लोहे का पाइप टच होने से वह झुलस गया। जख्मी हालत में उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज दौरान दोपहर मौत हो गई। मृतक नफीस दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई नूर आलम व चार बहनें है। जिसमें रोशनी, सबीना विवाहित जैस्मीन व बउआ अविवाहित हैं। मृतक नफीस ...