बिजनौर, मई 6 -- उच्च क्षमता की लाइन में फाल्ट होने से कई गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प रही। जिसमें नांगल क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण उपभोक्ता घंटा परेशान रहे। सोफतपुर बिजली घर से लालपुर मान और नांगल फीडर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की जाती है। रविवार रात लगभग 12 बजे उच्च क्षमता की लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे हरचंदपुर, सोफतपुर, नांगल सोती, खानपुर, लालपुर मान, मायापुरी, जमरोला, शहजादपुर, जीतपुर, महमसापुर, सोफतपुर गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। भीषण गर्मी में बिजली न आने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह फाल्ट को सही कराकर बिजली आपूर्ति सुचारू हुई, जिससे ग्रामीणों ने राहत ली। बिजलीघर के अवर अभियंता ध्रुव कुशवाहा ने बताया की फाल्ट सही कराकर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...