शामली, मई 17 -- दलित समाज के लोगों ने मोहल्ले के बीच से एच टी लाइन खींचने का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए। मोहल्ला वासियों का कहना था संकरी गली से 11 हजार की लाइन मकान के छज्जों को टच कर कर जा रही है जिस कारण कई बार हादसा हो चुका है। गुरुवार की देर शाम दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर राजमिस्त्री को निर्माण करते समय करंट लग गया था जिस कारण उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मोहल्ला वासियों का कहना है कि इस संकरी गली से लाइन को हटाकर अन्य उपाय किया जाना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिर मलिक और एसडीओ विकास कुमार, जेई रविंद्र उपाध्याय ने मोहल्ला वासियों को आश्वासन दिया है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत उक्त स्थान से लाइन को हटा दिया जाएगा इसके बाद मोहल्लेवासी शांत हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...