शामली, दिसम्बर 29 -- हाई टेंशन बिजली लाइन बिछाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा। स्थानीय लोगों और भूमि स्वामी अंचित आनंद की ओर से लाइन को हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ यह आंदोलन अब तक अनवरत चल रहा है। मामले के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी लगातार दोनों पक्षों से वार्ता कर रही है। कमेटी को 1 जनवरी तक बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमेटी के सदस्य भूमि स्वामी अंचित आनंद और मोहल्ले के निवासियों से निरंतर संपर्क में हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकल सका है। धरना स्थल पर भाकियू नेता और स्थानीय लोग डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक एचटी लाइन को वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जाता, धरना...