हाथरस, नवम्बर 22 -- सहपऊ। क्षेत्र के गांव मानिकपुर निवासी किसान अमरवीर सिंह धान के पुआल ट्रैक्टर टॉला में एचटी लाइन का करंट लगने से पूरे ट्राला भरे पुआल में आग लग गई जिससे उक्त किसान को हजारों रुपये का नुकसान के साथ पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई। गांव मानिकपुर निवासी किसान अमर वीर सिंह एटा जनपद के गांव सकरौली से ट्रैक्टर -ट्राला में भरकर पशुओं के चारे के लिए धान का पुआल लेकर आ रहे थे। मानिकपुर बहादुरपुर संपर्क मार्ग पर गांव भियांऊ के आगे से गुजर रही एचटी लाइन काफी नीचे होने पर उसके तार ट्राला भरे पुआल से छू गए जिससे उसमें आग लग गई ।किसान ने ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाई । ट्राला रखे पुआल में आग लगने पर ग्रामीणों में पानी रेत डाल कर आग को बुझाआ । आग बुझने के पहले पुआल जलकर नष्ट हो गया । एचटी लाइन के तार नीचे होने पर किसानों को इसके लिए क...