सहारनपुर, फरवरी 24 -- गागलहेड़ी। थाना क्षेत्र के गांव आभा के जंगल मे ईख की पत्ती से भरी ट्रैक्टर ट्राली में एचटी लाइन की चपेट में आकर धू-धूककर जल उठी। चालक सहित ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठे लोगों ने कूदकर जान बचाई। ग्रामीणों ने विद्युत निगम की लापरवाही से घटना होने का आरोप लगाया है। जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर के गांव किशनपुरा निवासी भूरा उर्फ गुलशन, शादाब, पनियाली निवासी तालिब उत्तराखंड के ईख के खेतों से पत्तियां खरीदकर चर्खियों में बेचते हैं । सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली पत्तियां लेकर आ रहे थे। वे जब आभा के जंगल में पहुंचे तो ट्रैक्टर ट्राली एचटी लाइन की चपेट में आग लग गई, जिससे खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया । इस बारे में किसानों का कहना है कि खेतों और सड़कों पर झूलते विद्युत लाइनें ...