मुरादाबाद, जुलाई 16 -- कटघर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी बबलू(40) टाइल्स लगाने का काम करता है। इनदिनों वह कटघर के ही हनुमानमूर्ति तिराहे के पास एक मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। बताया कि दोपहर करीब तीन बजे अचानक वह पास से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गया। चीख सुनकर साथी कर्मचारियें ने किसी तरह उसे बचाया, लेकिन तब तक वह झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि उनके पास किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...