गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम महानगर में हाईटेंशन लाइनों का लेडार सर्वे करेगा। इससे हाईटेंशन तारों के पास या नीचे बनी बिल्डिंग की सटीक दूरी मापी जाएगी, साथ ही तार के डेंजर जोन में आ रही बिल्डिंग को चिह्नित किया जाएगा। हाईटेंशन लाइन के 5 मीटर के दायरे को डेंजर जोन माना जाता है, जबकि महानगर के सैकड़ो स्थानिय लोगों ने हाईटेंशन लाइनों से 3 मीटर से भी कम दायरे में इमारत खड़ा कर लिया है। ऐसे में इन इमारतों में रहने वाले परिवार कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। बिजली निगम लेडार सर्वे यानी ड्रोन के जरिए लेजर बेस्ड सर्वे से हाईटेंशन तार के डेंजर जोन में आने वाली इमारतों को चिह्नित करेगा। जिसके बाद प्रशासन और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से इन इमारतों को कम से कम नुकसान पहुंचाते हुए डेंजर जोन से बाहर किया जाएगा। जिसके...