फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- फतेहपुर। किशनपुर थाना के शिवपुर गांव में शुक्रवार भोर पहर धान कूटने के लिए खेत जा रही महिला के ऊपर एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे महिला की धू-धूकर जलकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा काटा और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। शिवपुर गांव निवासी नींबू लाल सोनकर 40 वर्षीय पत्नी रुपा देवी के साथ गांव में झोपड़ी बनाकर अपने पांच बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करते थे। शुक्रवार भोर पहर रुपा देवी गांव किनारे खेतों में धान कूटने के लिए जा रही थी तभी शिवपुर गांव किनारे से गुजरी हाई टेंशन लाइन की जर्जर तार टूट कर रुपा देवी के ऊपर गिर गई। हाई वोल्टेज करंट से जलकर रुपा देवी की मौत हो गई।बसूचना पर पहुंचे परिजनों ने जला हुआ शव देख रोते बिलखते हुए हंगामा काटा और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरो...