कुशीनगर, अप्रैल 7 -- मल्लूडीह, हिन्दुस्तान संवाद। कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 बाल्मीकि नगर के बरवा जंगल में रविवार की दोपहर में एचटी लाइन का तार टूटकर गिर जाने से गेहूं के खेत में आग लग गई। इससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद भी फायर सर्विस की गाड़ी नहीं पहुंची। नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार व थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने भी फायर सर्विस को फोन किया था। बरवा जंगल के उत्तरी सरेह में हाइवे के किनारे से होकर गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे आग लग गई। साहसी लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद हरी झाड़ियों के डंठल तोड़कर व बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाया। इधर, लोग फायर सर्विस को फोन किए, लेकिन अग्निशमन दस्ता ...