आजमगढ़, जुलाई 21 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र दुबरा बाजार में पोल गाड़ कर 33 हजार वोल्ट के बिजली तार खीचे जाने को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने सपा विधायक का वाहन रोककर उन्हें भी समस्या से अवगत कराया। 220 केवी विद्युत उपकेंद्र बड़गहन से मार्टीनगंज विद्युत उपकेंद्र के लिए दुबरा बाजार में बिजली विभाग की ओर से पोल गाड़ कर ठेकेदार द्वारा 33 हजार वोल्ट के बिजली का तार खीचा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त एचटी तार को बगैर प्रशासन की अनुमति के ही लोगों के मकान और दुकान के उपर से लेकर जाया जा रहा है। जिससे कभी भी घटना घटित हो सकती है। रविवार को ग्रामीणों संग बाजार वासियों ने एचटी तार खीचे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस बीच बाजार से होकर जा रहे दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर...