हजारीबाग, मई 5 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि जिला मोड़ चौक स्थित आरोग्यंम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बेलकप्पी बंडा सिंघा बरकट्ठा निवासी प्रयाग गोस्वामी की पत्नी चीना देवी की मौत के बाद रविवार को परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। परिजन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। इस संबंध में बेटे पवन गोस्वामी ने सदर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार 23 फरवरी को उसकी मां के पथरी का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद मल आने में का दिक्कत हो गयी थी। हॉस्पिटल को बताने पर फिर से एडमिट होने की बात कही गई थी। परिजनों का आरोप है कि इंटेस्टाइन कटने की वजह से मल साइड से निकल रहा था। परिजनों का आरोप यह भी है कि चिकित्सकों ने यह बात परिजनों से छुपायी। अंदर में कचरा है उसे साफ करने पर ठीक हो जाएगा, ऐसी बात परिजनों को बतायी गयी। परिजनो...