लखनऊ, अक्टूबर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। एचके इंफ्राविजन कंपनी के बिल्डर भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज की गयी है। पीड़ित ने 12.50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। बांदा निवासी राजकुमार सिंह के मुताबिक वह आशियाना के रतनखंड शारदानगर में रहते हैं। बताया कि नवंबर 2021 में प्लॉट खरीदने के लिए रश्मिखंड स्थित एचके इंफ्राविजन कंपनी में संपर्क किया था। उन्होंने निदेशक भाइयों प्रमोद कुमार उपाध्याय व विनोद उपाध्याय से बात के बाद पत्नी मैना के नाम पर मोहनलालगंज के मऊ गांव में एक प्लॉट खरीदा था। उन्होंने प्लाट के 12.50 लाख रुपये दिए थे। कब्जा लेकर नामांतरण के बाद प्लॉट पर बाउंड्री बनाई थी। 16 जुलाई को अनिल कुमार जग्गी व उनकी पत्नी साधना निवासी सदर ने उनकी बाउंड्री तोड़कर अपनी बाउंड्री बनवा ली। पीड़ित ने छानबीन की ...