लखनऊ, जून 20 -- ।मोहनलालगंज थाने में एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जालसाज निदेशक भाइयों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा रजनीखंड में रहने वाले सुरजीत सिंह ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि 14.69 लाख रुपये कंपनी के निदेशक प्रमोद उपाध्याय और उसके भाई विनोद को भुगतान किया था। जब प्लाट देखने कान्हा उपवन पहुंचे तो वहां मौके पर जमीन ही नहीं मिली। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि सुरजीत सिंह का आरोप है कि उन्होंने पत्नी के नाम से कान्हा उपवन सोसाइटी में 25 जनवरी 2019 में प्लाट खरीदा था। उसका 14.69 लाख रुपये भुगतान कई किस्तों में एचके इंफ्राविजन कंपनी के जालसाज निदेशकों को किया गया था। बैनामा होने के बाद जब वह सोसाइटी में पहुंचे तो वहां जमीन ही नहीं थी। जानकारी होने पर वह आशियाना स्थित कंपनी आफिस पहुंचे विरोध किय...