गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन ने मांगों को लेकर मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित एचएसवीपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत भर्ती कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जाता है तो चार जून को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन के राज्य महासचिव रामनिवास ठाकरान ने कहा कि गत 26 मार्च को एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक डॉ. चंद्रशेखर खरे को कौशल रोजगार निगम के तहत रखे कर्मचारियों को वेतन देने के लिए नोटिस दिया था। उन्होंने कहा कि अप्रैल का वेतन अब तक कर्मचारियों को नहीं मिला है। मई भी अब खत्म होने वाला है। ऐसे में कर्मचारियों को गुजर-बसर करने में दिक्कत हो रही है। मुख्य प्रशासक ने नोटिस को लेकर अब तक इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। तीन जून त...