मुख्य संवाददाता, जून 17 -- एचओ (हेडक्वार्टर) कोटा का दुरुपयोग रोकने के लिए रेलवे ने नियम और सख्त कर दिए हैं। अब रेलवे में हेड ऑफिस कोटा से टिकट कन्फर्म होने से पहले कुछ यात्रियों के पास रैंडम कॉल जाएगा। रेल कर्मचारी कोटा भेजने के माध्यम की जानकारी लेंगे। सही उत्तर न मिलने पर कोटा आवंटन निरस्त कर भेजने वाले से पूछताछ भी होगी। रेल प्रशासन एचओ कोटा में लगातार हो रहे फर्जीवाड़ा को देखते हुए नियम सख्त करने जा रहा है। अब दिल्ली और मुंबई जाने वाली कुछ जरूरी ट्रेनों में रैंडम जांच होगी। कोटा आवंटन के समय जिन्हें सीट अलॉट होगी, उनसे रेलकर्मी जानकारी लेंगे। बीते छह जून को गोरखपुर से एलटीटी जा रही दादर एक्सप्रेस में एक ही पीएनआर में पांच टिकट एचओ कोटा के तहत एजेंट के जरिए कंफर्म हुए थे। यह कोटा रेल राज्यमंत्री के पीए-2 के फैक्स के जरिए गोरखपुर मुख्य...