मुंगेर, अगस्त 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। विश्वविद्यालय के आदेशानुसार मंगलवार को नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हित में सेमेस्टर -1(सत्र -2025-2029) में नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ देवेन्द्र प्रसाद राम ने किया जबकि संचालन परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक सर्वजीत पाल, डॉ. शंभू कुमार पासवान, डॉ. आसिफ़ जमाल, डॉ. यादवेन्दु रणधीर, कोमल रश्मि, डॉ. अमर कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में सेमेस्टर -1के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. सुनील कुमार ने इंडक्शन मीट की महत्ता के बारे में बताते हुए गुरु-शिष्य परंपरा, गुरुजनों के प्रति स्नेह और श्रद्धा पर अपना विचार रखा तथा बताया कि गुरुजन छात्रों की पात्र...