मुंगेर, जनवरी 31 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार की रात हवेली खड़गपुर थानाक्षेत्र के तेघड़ा गांव में हरि सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व. सुभाष चंद्र झा के बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। जानकारी के अनुसार चोरों ने मकान के पिछले हिस्से से कमरे में प्रवेश किया और कमरे में रखा गोदरेज, आलमीरा को तोड़कर हजारों रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने 80 हजार का सोना का आभूषण, 15 हजार नगद और 30 चांदी का सिक्का जिसका अनुमानित मूल्य 50 हजार है चोरी कर ली है। सुबह जब उनके घर के समीप रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने दरवाजा का ताला टूटा देखा तो कमरे के अंदर प्रवेश करने पर चोरी की जानकारी मिली। घटना की सूचना पाकर मुख्य पार्षद प्रभु शंकर भी मौके...