मुंगेर, अप्रैल 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। अनुमंडल का एक मात्र डिग्री कालेज हरि सिंह महाविद्यालय जिसमें स्नातक स्तर तक की पढ़ाई होती है। विगत कई वर्षों से इस महाविद्यालय में स्थायी प्राचार्य नहीं है। कई छात्र संगठन एचएस कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की मांग पूर्व में उठा चुके है यहीं नहीं छात्रों के आंदोलनों के दौरान स्थायी प्राचार्य की मांग भी पुरजोर तरीके से की जाती रही है। लेकिन वर्षों से आंदोलन और मांगों के बावजूद एचएस कॉलेज में स्थायी प्राचार्य नहीं मिले है। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्राचार्य की नियुक्ति की गई है। जिसके तहत मुंगेर विश्वविद्यालयों के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में भी स्थायी रूप से प्राचार्य की नियुक्ति हुई लेकिन एचएस कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति नहीं की गई ह...