अमरोहा, मई 12 -- हसनपुर, संवाददाता। हसनपुर चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एचएस इलेक्ट्रिकल्स टीम ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। फैजान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विजेता टीम को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को मेडल वितरण भी किया। रविवार को लाला नत्थूमल स्टेडियम में आयोजित एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एजाज क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीतकर निर्धारित 30 ओवरों में 243 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें जयप्रकाश 58, एजाज 30 व रहबर ने 37 रनों का योगदान दिया। एचएस इलेक्ट्रिकल की ओर से शिवा ने तीन व बागेश ने दो विकेट लिए। बैटिंग करने उतरी एचएस इलेक्ट्रिकल की टीम ने एक विकेट खोकर 243 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमें फैजान ने 162 रन बनाए। कृष्णा ने 38 व शगुन ने 30 र...