लोहरदगा, फरवरी 8 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड के चरिमा में स्थित एचएस इंपीरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा दसवीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,कविता और गीत का आयोजन किया गया। कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को उनके स्कूली जीवन का अनुभव साझा करने का भी मौका मिला। समारोह में उपस्थित शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय के प्रिंसिपल इरशाद अंसारी द्वारा बच्चों को आने वाले भविष्य में धैर्य,लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने का और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षकगण नामतः सुशांत कनक, सहाला, फूलमती अल्फा,संध्या, सुशीला,ममता,सना आतिफ,शोएब रेहान, वसीम सहित अभिभावक गण नामतः रामचंद्...