गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से जब्त प्लॉट की फाइल से दस्तावेज गायब करके खरीदार के पक्ष में रजिस्ट्री करवाने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एचएसवीपी के एक मौजूदा और एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी दो की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने नवंबर, 2019 में मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा था कि साल 1998 में सेक्टर-30 के एक प्लॉट को राकेश भारद्वाज और पवन भारद्वाज ने नीलामी के दौरान खरीदा था। इस प्लॉट की एवज में 25 प्रतिशत राशि जमा की गई थी। नोटिस के बाद जब 75 प्रतिशत राशि जमा नहीं करवाई तो एचएसवीपी ने इस प्लॉट को जब्त कर लिया था। आरोप है कि साल 2018 में इन दोनों ने एचएसवीपी कर्मचारियों की मिलीभगत करके इस प्लॉट की फाइल से प्लॉट जब्त करने के दस्तावेज...