गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-18 स्थित एचएसवीपी मार्केट की पार्किंग में अवैध रूप से खड़े ट्रक की वजह से इस मार्केट के दुकानदार बेहद परेशान हैं। आरोप लगाया कि यह ट्रक पूरा दिन पार्किंग परिसर में खड़े रहते हैं। इसकी वजह से यह मार्केट पूर्णतया ठप हो गई है। आरोप है कि इस सिलसिले में एचएसवीपी, पुलिस विभाग, नगर निगम और जीएमडीए में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारी विरेंद्र कुमार शर्मा, राकेश यादव और संदीप जैन ने आरोप लगाया कि इस मार्केट की तरफ न तो एचएसवीपी के अधिकारी गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर निगम के। मार्केट में निर्मित शौचालय बदतर हालत में हैं। पिछले दो साल से इसकी सफाई नहीं हुई है। यह गंदगी से अटे हुए हैं। मार्केट परिसर में जगह-जगह मलबे और कचरे का ढेर लगा हुआ है। बारिश म...