फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार दोपहर सेक्टर-12 से एचएसवीपी के एक कनिष्ठ अभियंता (जेई) को करीब डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है। वह ग्रीन बेल्ट में बने दो शराब ठेकों को नहीं तोड़ने के एवज में एक शराब कारोबारी से छह लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था। एसीबी मामले की जांच में जुटी है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नरेश कुमार सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) में कार्यरत है। शराब कारोबारी गोपाल ने एसीबी को दी शिकायत में बताया है कि उनके पास छह शराब ठेके का लाइंसेंस है। वह उन ठेकों को एक अन्य व्यक्ति के साथ साझेदारी में चला रहे हैं। उनका ठेका अशोका एन्क्लेव, मलेरना गांव,शाहपुर जाट चौक, बजरंग चौ...