बदायूं, सितम्बर 22 -- शहर के प्रतिष्ठित हरसहायमल श्यामलाल सर्राफ के शोरूम पर जनता की डिमांड नवरात्र के पहले दिन से इनामी सीजन शुरू हो रहा है। इनामी सीजन में ग्राहकों को प्रति 1.25 लाख की खरीद पर एक आर्कषक निश्चित उपहार एवं एक लकी ड्रा इनामी कूपन दिया जाएगा। शोरूम मालिक सचित प्रकाश ने बताया लकी ड्रा में 10 आर्कषक इनाम ग्राहकों के सामने ही पूर्ण पारदर्शिता के साथ ग्राहकों के द्वारा ही निकाले जायेंगे। लकी ड्रा में हुंडई क्रेटा, हर्ले डेविडसन मोटर साइकिल, रॉयल इन्फील्ड क्लासिक मोटर साइकिल, टीवी एसआई क्यूब स्कूटर, एक्टिवा 125 आदि 10 बड़े इनामों की घोषणा की जायेगी। जिसका ड्रा 30 दिसंबर को करना निर्धारित है। उच्च कोटि के हीरे के जेवर मय प्रमाणपत्र के उपलब्ध हैं। जिस पर प्रतिष्ठान की ओर से 20 प्रतिशत की भारी छूट भी दी जा रही है। शोरूम पहले नवरात्...