गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम शहर के कचरा प्रबंधन की योजना को एक बड़ा झटका लगा है। हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने नगर निगम (एमसीजी) को ताजा कूड़े के निपटान के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है। निगम ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर गांव सीही में 10 एकड़ जमीन चिन्हित की थी, लेकिन एचएसआईआईडीसी ने इसे बेशकीमती बताते हुए देने से मना कर दिया। निगम आयुक्त ने करीब 20 दिन पहले ही इस जमीन को चिन्हित किया था और एचएसआईआईडीसी को इस पर एक नया कूड़ा निस्तारण प्लांट विकसित करने का प्रस्ताव भेजा था। इस प्लांट में शहर के ताजा कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाना था, ताकि बंधवाड़ी लैंडफिल पर कचरे का बोझ कम हो सके। लेकिन, एचएसआईआईडीसी के इनकार के बाद अब यह योजना अधर में लटक गई है। बंधव...