मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- कांटी। प्राथमिक विद्यालय कपरपुरा कुर्मी टोला के प्रधान शिक्षक ओमांश कुमार ने विद्यालय के स्थानीय शिक्षक पर दुर्व्यवहार करने व शिक्षक उपस्थिति पंजी फाड़ने की डीईओ से शिकायत की है। प्रधान शिक्षक ने कहा है कि अक्सर देर से पहुंचने व कार्य अवधि में विद्यालय से गायब रहने का विरोध करने पर शिक्षक ने गाली-गलौज करते हुए पंजी फाड़ दी। शिक्षक की गलत कार्यशैली के कारण विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने शिक्षक के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...