सीवान, मई 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विद्यालयों में वर्ग एक से 8 तक में एमडीएम में फर्जी उपस्थिति को रोकने व योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों को रोजाना एमडीएम परोसने के बाद एक प्रपत्र में प्रतिदिन का प्रतिवेदन तैयार करना है। इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव व निदेशालय ने पत्र जारी कर निर्देशित किया है। जारी पत्र के मद्देनजर प्रतिदिन विद्यालयों द्वारा एमडीएम परोसने के बाद विद्यालय के एचएम व प्रभारी एचएम के साथ-साथ सभी उपस्थित शिक्षकों को विहित प्रपत्र में प्रमाण पत्र पर अपना हस्ताक्षर करना होगा। बताया जा रहा कि इस प्रपत्र को संबंधित तिथि के एमडीएम भोजन की सामग्रियों से संबंधित विपत्र के साथ संलग्न कर सुरक्षित रखना होगा। हालांकि इस संदर्भ में जारी निर्देश के बावजूद स्थानीय स्तर पर पूरी तरह से इसका पालन नहीं हो ...