भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक, प्रधानाध्यापक व विद्यार्थियों को जिला स्कूल में एक मार्च को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग, डायट व इंवॉल्व लर्निंग साल्यूशंस तैयारी में जुट गए हैं। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा व डीपीओ (एसएसए सह माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तर पर हो रहा है। प्रखंडों से चयन होने के बाद चयनित विद्यालयों को जिला स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा। शाहकुंड में कार्यक्रम हो चुका है। वहीं अन्य प्रखंडों में भी इसका आयोजन होगा। जबकि इसके बाद चयनित विद्यालयों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इधर, इंवॉल्व की ऑपरेशन लीड छाया ने बताया कि इसमें खास यह है कि प्रखंडों से चयनित विद्यार्थी खुद का...