बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- एचएम प्रोन्नति : सोसंदी मध्य विद्यालय के प्राचार्य को अन्य विद्यालय में पदस्थापित करने का आदेश निदेशक ने डीईओ को भेजा पत्र, कहा-डीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर करें कार्रवाई विद्यालय के अध्यक्ष ने प्राचार्य पर कई आरोप लगा हाई कोर्ट में दर्ज कराया था मामला हाई कोर्ट के आदेश पर अधिकारियों ने गंभीरता से की थी मामले की जांच मार्च 2024 में जिले में 257 शिक्षकों को किया गया था एचएम पद पर पदस्थापन फोटो : सोसंदी स्कूल : रहुई प्रखंड को सोसंदी मध्य विद्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में एचएम प्रोन्नति मामला शांत होने के बजाय रुक-रुक कर सुखिर्यां बटोरने में लगा हुआ है। नया मामला सोसंदी मध्य विद्यालय से जुड़ा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीईओ राजकुमार को पत्र भेजा है। बिहार राज्य राजकीयकृत प्रारंभ...