बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- एचएम प्रोन्नति : शीघ्र नहीं हुआ पदस्थापन तो चढ़ सकती है आचार संहिता की भेंटजिला स्तरीय प्रोन्नति समिति में शीघ्र प्रोमोशन देने का लिया जा चुका है निर्णय स्कूल आवंटन कराने में अधिकारी कर रहे टाल-मटोल शिक्षक संघों ने कहा-जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी चाहते हैं मामले को लटकाना फोटो : डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 99 बैच के 251 स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने की औपबंधिक सूचना तैयार कर ली गयी है। जिला स्तरीय प्रोन्नति समिति द्वारा शीघ्र प्रोमोशन देने का निर्णय लिया जा चुका है। बावजूद, स्कूल आवंटन में अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं। इसपर शिक्षक संघों ने जोरदार विरोध किया है। कहा है कि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी मामले को लटकाना चाहते हैं। विभाग कछुए की चा...