सिमडेगा, सितम्बर 5 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। जब नेतृत्वकर्ता बेहतर सोच और मजबूत इरादे के साथ काम करता है तो उसका असर भी देखने को मिलता है। पाकरटांड़ प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित उवि सिकरियाटांड़ स्कूल इसका उदाहरण है। स्कूल के एचएम प्रभात कुल्लू ने मात्र दो महीने में स्कूल की सुरत बदल दी है। दो महीने पूर्व जब प्रभात कुल्लू का पदस्थापन सिकिरयाटांड़ स्कूल में हुआ तो उन्होंने स्कूल को सुंदर, स्वच्छ और सुविधा युक्त बनाने का कार्य शुरु किया। प्रभात ने सबसे पहले स्कूल भवन का रंग रोगन कराया। कार्यालय और शिक्षक कक्ष को सुव्यवस्थित करते हुए पर्दा वगैरह लगाया ताकि शिक्षकों को भी अच्छा माहौल मिले। इसके बाद बच्चों को अनुशासन के साथ स्कूल आने, पढ़ने एवं अन्य क्रियाकलाप करने के लिए कार्य शुरु किया। एचएम प्रभात कुल्लू प्रतिदिन सुबह में शिक्षकों के साथ बै...