आरा, दिसम्बर 21 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सहार थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक की ओर से उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और कपड़े फाड़ने जैसी हरकत की गई। शनिवार को प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार की ओर से उक्त महिला समेत रात्रि प्रहरी दिग्विजय कुमार, पिता रामदत्त राम एवं माता के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद महिला ने भी प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है। इस आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...