समस्तीपुर, मई 10 -- समस्तीपुर। अब जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन का संचालन हेडमास्टर नहीं करेंगे, बल्कि उन्हीं स्कूलों के चिन्हित शिक्षक करेंगे। इसकी शुरुआत जिले में पूसा प्रखंड से की गई है। इसके लिए विभागीय आदेश पर डीपीओ एमडीएम के निर्देश से पूसा प्रखंड के सभी 83 स्कूलों के हेडमास्टरों से मध्याह्न भोजन योजना का सारा चार्ज लेकर वहीं के चिंहित शिक्षक को दे दिया गया है। उन स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का खाता चिन्हित शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से बैंक में खोला जा रहा है। पहले हेडमास्टर व उक्त समिति के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता बैंक में खुला हुआ था। अगले 13 मई से पूसा के सभी 83 स्कूलों में एमडीएम का संचालन की पूरी व्यवस्था वहां के चिंहित शिक्षक ही देख...