सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी। जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में नवघोषित व नवपदस्थापित प्रधानाध्यापकों को वित्तीय सहित संपूर्ण प्रभार 31 दिसंबर तक नहीं सौंपने वाले पूर्व प्रभारी एचएम के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई होगी। साथ एक सप्ताह का वेतन भी कटेगा। डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर कहा है कि वैसे सरकारी उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल जहां वर्तमान में नव घोषित प्रधानाध्यापक पदस्थापित है, के पूर्व प्रभारी को स्कूल का संपूर्ण वित्तीय प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया था। लेकिन पूर्व प्रभारी एचएम द्वारा अपने जीमे का संपूर्ण प्रभार नव घोषित प्रधानाध्यापक को सौंपने में आनाकानी की जा रही है। वैसे पूर्व प्रभारी हेड मास्टरों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 31 दिसंबर तक नव घोषित प्रध...