छपरा, जुलाई 27 -- डीईओ ने की प्रधानाध्यापकों संग समीक्षा बैठक, दिए शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश विधायक जनक सिंह ने भी दिए जरूरी सुझाव, पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश छपरा/इसुआपुर। इसुआपुर प्रखंड के एसएनजी प्लस टू विद्यालय परिसर में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने प्रखंड के लगभग 60 प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की। अध्यक्षता स्थानीय विधायक जनक सिंह ने की, जबकि संचालन शिक्षक वीर प्रताप ने किया। बैठक में डीईओ ने विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमित उपस्थिति, समय पर कक्षाएं, विद्यार्थियों को गृहकार्य देना और उनकी कॉपियों की नियमित जांच अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय परिसर की स्वच्छता बनाए रखें और शिक्षण के लिए बेहतर माहौल तैयार करें ताकि बच्चों को पढ़ाई में कोई ...