आरा, दिसम्बर 26 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक की कथित मनमानी के खिलाफ भाकपा माले ने सड़क जाम का आह्वान किया है। भाकपा माले की प्रखंड कमिटी ने सहार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में सूचित करते हुए आवेदन दिया है। आवेदन में माले के प्रखंड सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार द्वारा रात्रि प्रहरी दिग्विजय कुमार को मनमाने ढंग से हटाया गया है। पुन: बहाल नहीं करने पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं की ओर से पांच जनवरी को सहार बस पड़ाव में सड़क जाम की जायेगी। बता दें कि इस मामले में दोनों पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...