मधुबनी, दिसम्बर 19 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड में विद्यालय के एचएम पद के प्रभार से जुड़े नियमों की अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए बीईओ बतौर बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया ने वरीय और कनीय शिक्षक कुल 14 शिक्षकों के विरुद्ध स्पष्टीकरण की कार्रवाई की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीएम के आदेश के आलोक में की गई कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। स्पष्टीकरण जारी किए गए वरीय शिक्षकों में मध्य विद्यालय मैनापट्टी की प्रीति कुमारी, मध्य विद्यालय घंघौर की रंजना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटगामा के रामनारायण मुखिया, मध्य विद्यालय सतघारा के संतोष कुमार, मध्य विद्यालय मौआही के नवल किशोर झा, मध्य विद्यालय दोनवारी के राम भरोस राम तथा नया प्राथमिक विद्यालय बरैल ब्राह्मण टोल दक्षिण कामत की दुर्गा कुमारी शामिल हैं। वरीय शिक्षकों की तरह कनीय शिक्षकों से भी ...